HoneyMoon

A Never Ending Phase

Kaisa Chahiye…

Shaadi season is super On, and it often seeps inside my nerves, a feeling of getting married.

It is very exciting pr scary at the same time.

एसे तो तुम्हारे भाई के पास रिश्तों की कमी नहीं हैं,

पर भाई के स्टैंडर्ड हाई हैं, माँ भी पूछ पूछ कर परेशान है,

“आख़िर तुझे कैसा चाहिए?”

ऐसे तो ज़्यादा अरमान नहीं हैं,

पर एसा चाहिए, जिसकी चाल में टोर हो,

प्यार उसको मुझसे, मुझसे से भी little more हो।

शादी पर वो शेरवानी नहीं, सूट पहने,

माँ सुनो तुम पेटी भर के देना मुझे गहने!😌

मैं नाचती रहूँ, वो छुपकर देखता रहे,

ज़्यादा मैं शर्माऊँ, पर कभी कभी वो भी नज़रें चुरा ले,

अरे! माँ एसा चाहिए जो कहे सुनो तुम साड़ी में कमाल लगती हो,

पर सच कहूँ mini dresses में दिल का हाल बहाल करती हो!

मेरे ex boyfriends की सारी लिस्ट जिसको पता हो

पर ख़ुद के कांड भी ना छिपता हो।

कोई एसा चाहिए जो पति धर्म से ज़्यादा सच्ची दोस्ती निभाए मुझसे!

और कहे! कही मैं friendzone तो नहीं हो गया तुमसे?

जो हर शाम मेरे साथ walk पर निकल पड़े,

और जो sex toys ना हों, तो cosplay ही कर ले!

Johnny Sins ना सही, Christian Grey ही बन ले।

मन का सीधा हो, और बस थोड़ा adjust करले,

और माँ उसकी शक्ल!!

तीखी सी उसकी नाक हो! छोटी छोटी आँख हो!

गुण संस्कार से देवता हो, चेहरा उसका बिलकुल Brad Pitt से मिलता हो।

हक़ जताता हो, रौब नहीं, डाँट देता हो पर चिल्लाए नहीं।

ग़ुस्सा भले ही कितना भी हो, पर मेरी ओर पीठ दिखाकर सोए नहीं।

Spooning में perfect हो, cuddling में expert हो,

Someone who only gazes at me, not some hoe!

जिसके बटुए में मेरी photo हो,

जिसका दिन मुझसे बात किए बिन पूरा ना होता हो

बस एसा ही कोई जाँ निसार चाहिए,

माँ अब दोबारा मत पूछना की “कैसा चाहिए।”

🤭😌

Design a site like this with WordPress.com
Get started